पब्लिक ने कलेक्टर को कंधों पर उठाया: वक्त से पहले पूरी हुई योजना

भोपाल| व्यवस्थाओं के बिगड़ने पर यदि जनता कलेक्टर को धिक्कारती है तो अच्छे काम करने वाले अफसरों का सम्मान भी किया जाता है। निर्धारित 100 दिन से पहले ही जुझारघाट पेयजल योजना को पूरा करवाने वाले कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का सम्मान किया गया। इसके लिए दमोह कलेक्टर की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

दमोह में शासकीय वाहन चालक संघ द्वारा मंगलवार को कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का सम्मान किया गया। जुझारघाट पेयजल योजना को मिशन के रूप में लेकर अपनी टीम के साथ 100 दिन की पेयजल योजना को 90 दिन में जुझारघाट से राजनगर तालाब में पानी पहुंचाने तथा नगर के सौंदर्यकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह का शासकीय वाहन चालक यांत्रकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान करते हुए बधाई दी। 

इस अवसर पर वाहन चालक संघ के सचिव शारदा प्रसाद कोरी, कीरत सिंह ठाकुर, तुलसीराम, वीर सिंह, गोविंद प्रसाद पटेल, बलीराम राय, बाबूलाल, विजय शर्मा, नियाज अली, हरी अवतार पटेल, बीडी प्रसाद, संतोष दुबे, वाइस खान, पाल सिंह, तुसली रैकवार, सरमन पाराशर, रामअवतार माली, जानकी प्रसाद साहू, पीके निगम, इमरान खान, सुरतार सिंह, आनंद पचौरी मौजूद थे। 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!