ग्वालियर। शिवपुरी के पोहरी विकासखंड के रूकनापुरा गांव के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिये परेशान हैं, पानी की किल्लत इतनी हैं कि डेढ़ माह से इस गांव के तीन सैकड़ा ग्रामीण नहाने के लिये तरस गये हैं।
महिलाएं चिलचिलाती गर्मी में रोज 4 कि.मी. दूर गांव से पानी भरकर लाती हैं, एक बाल्टी पानी से पूरे परिवार को गुजारा करना पड़ता है। सुबह से ही महिलाएं पानी के बर्तन लेकर 4 कि.मी. दूर दूसरी बस्ती में जाती है, लंबे इंतजार के बाद पानी मिल पाता है। पानी से भरे इस बर्तन को सिर पर रखकर जैसे-तैसे लौंटती हैं। विधायक प्रहलाद भारती पोहरी से पूछने पर कहा कि वे शीघ्र पानी की व्यवस्था करायेंगे। अभी तक उनकी जानकारी में ऐसी समस्या नही आई।
एक करोड़ हड़पकर, रजिस्ट्री कराने से मुकरे
ग्वालियर। प्रोपर्टी डीलर उमेश राजावत को 18 बीघा जमींन अपनी बताकर विजय सिंह पुत्र गुलाल निवासी रावतपुरा, निहाल सिंह, जनवेद, देवी निवासी विक्रमपुरा, हेमंत शर्मा निवासी मुरैना ने एडवांस एक करोड़ रूपया ले लिया। कुल सौदा 6 करोड़ 12 लाख में हुआ था। समय से पहले उमेश ने रजिस्ट्री कराने को कहा तो उक्त लोग टाल-मटोल करने लगे। पैसे मांगने पर वापिस नही दिये, इस पर उमेश ने महिला समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।