भोपाल। राज्य शासन ने इस वर्ष कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा का संचालन एवं मूल्यांकन गत वर्षों की भाँति बोर्ड पेटर्न पर करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन के संबंध में पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पूरक परीक्षा का संचालन, परीक्षा की पात्रता, कृपांक, परीक्षा शुल्क के लिये पूर्व में जारी निर्देश इस साल भी यथावत रहेंगे। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाओं के मूल्यांकन का मानदेय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संभागीय संयुक्त संचालक, डीईओ और परीक्षा केन्द्र को उपलब्ध करवाया जायेगा। पूरक परीक्षा 15 जून के बाद विकास खंड स्तरीय उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय में होगी। इसका टाइम-टेबल अलग से भेजा जायेगा। पिछले साल के अनुसार पूरक परीक्षा के प्रश्न-पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त होंगे।
