भोपाल। मप्र में ढाई लाख संविदा कर्मचारी हड़ताल पर रहे परंतु सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की। समाचार लिखे जाने तक शिवराज प्रशासन की ओर से मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ को कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया। सरकार के इस रवैये ने संविदा कर्मचारियों को और अधिक आंदोलित कर दिया है।
मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने भोपाल समाचार को बताया कि शिवराज सरकार की ओर से किसी भी प्रतिनिधि ने हड़ताली कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं किया और यह बहुत ही दुखद व निंदनीय है।
बताते चलें कि आज मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया एवं राजधानी में आंदोलन सफल रहा। देखना यह है कि अब संगठन की अगली रणनीति क्या होगी।