जशपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप सिंह जूदेव के भतीजे विक्रमादित्य सिंह जूदेव पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन के विवाद में विक्रमादित्य ने निजी स्कूल संचालक परमेश्वर गुप्ता से पहले मारपीट की। इसके बाद स्कूल संचालक परमेश्वर गुप्ता पर कार चढ़ा दिया। गंभीर रूप से घायल स्कूल संचालक को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है।
वहीं घटना के विरोध में इलाके के लोग उग्र हो गए और विक्रमादित्य की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर बड़ी रैली निकाली। पुलिस ने मामले में जूदेव के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है। जूदेव के ओडिशा भागने की ख़बर आ रही है।