जयदेव बाबा: करोड़ों की चपत लगाकर साधू बन गया

नई दिल्ली। एक ठग ने हर माह 4 से 5 प्रतिशत के दर से ब्याज देने का वायदा कर सैकड़ों लोगों से अपनी इंवेस्टमेंट कंपनी में निवेश कराया और कुछ दिनों तक ब्याज का पैसा भी दिया लेकिन एक दिन अचानक कंपनी बंद कर फरार हो गया।

लोगों की शिकायते थाने पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी के कर्मचारी को धर दबोचा। पूछताछ में कर्मचारी ने खुलासा किया कि कंपनी का निदेशक अब ठगी की दुकान बंद कर अध्यात्मिक गुरु बन चुका है।

उसने बलाया कि जयदेव कोहली उर्फ जयदेव बाबा ने समाजिक उत्थान व नए समाज की सोच का स्लोगन देते हुए कमल नयन फाऊंडेशन (kamal nayan foundation) नाम के एनजीओ की नींव रखी। दिल्ली व एनसीआर में सत्संग करना शुरू किया और धीरे-धीरे लोगों को अपने अध्यात्मिक ज्ञान का मुरीद भी बनाया। इसके बाद फेसबुक पर लोगों से अपनी संस्था के लिए चंदा मांगना शुरू किया।

डीसीपी साऊथ ईस्ट एमएस रंधावा ने बताया कि हरियाणा निवासी नाहर सिंह व 18 अन्य लोगों ने अगस्त 2012 में कालका जी स्थित एक इंवेस्ट कंपनी में रुपए जमा कराएं थे और कंपनी ने उनको जमा रकम पर हर माह 4 से 5 प्रतिशत की ब्याज दर देने का वादा किया था।

नाहर सिंह व उनके परिचितों ने इस लालच में लगभग 2 करोड़ रुपए की रकम अपनी जमीने बेच कर इस कंपनी में जमा कराया था। शुरूआती कुछ माह तक ब्याज की रकम कंपनी की ओर से चेक के रूप में मिलती रही लेकिन बाद में कंपनी ने ब्याज की रकम देनी बंद कर दी।

ब्याज का चेक न मिलने पर जब लोग कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि वह बंद हो चुकी है और कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों के फोन भी बंद मिले। इसके बाद नाहर सिंह ने कालकाजी पुलिस में शिकायत दर्ज कराया।

दिल्ली पुलिस ने ठग को पकड़ने के लिए एसएचओ अमित इस्सर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने गुप्त सूचनाओं के आधार पर लोगों से कंपनी में रुपए निवेश कराने वाले मृदुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मृदुल चौहान ने बताया कि उसे केवल कमीशन मिलता था और कंपनी का मालिक जयदेव कोहली है। इस खुलासे के बाद साऊथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने अध्यात्मिक गुरु बन लोगों को ठगने वाले जयदेव कोहली उर्फ जयदेव बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!