भोपाल। लो फ्लोर बसों के ड्रायवर लगातार बाइक सवारों को निशाना बना रहे हैं। राजधानी की सड़कों पर वो अक्सर बाइक सवारों को कट मारते हैं, ज्यादातर बाईक सवार इसमें गिर जाते हैं परंतु कभी कभी गंभीर हादसे भी हो जाते हैं। आज फिर एक गंभीर हादसा हो गया।
जवाहर चौक स्थित काटजू अस्पताल के सामने सोमवार सुबह एक लो फ्लोर बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसा दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे में युवक एवं बाइक पर सवार महिला को गंभीर चोट आई है। घायलों को तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उधर, हादसे से नाराज लोगों ने बस पर जमकर पथराव कर तोड़फोड़ की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को काटजू अस्पताल के सामने एक लो फ्लोर बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग घायल हुए है। हादसे के वक्त बस में सवार लोगों ने ड्राइवर को पिटाई की एवं बस में तोड़फोड़ की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीटी नगर पुलिस ने भीड़ पर काबू पाते हुए बस चालक पर मामला दर्ज किया।
