भाेपाल। राजस्थान में सक्रिय ऊपरी हवा के चक्रवात की वजह से भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में छाए बादल जल्द छंटेंगे लेकिन तेज गर्मी के लिए अभी शहरवासियों को अगले हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रवात सोमवर शाम तक कमजोर हो जाएगा। हालांकि एक और जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिससे थोड़ी नमी आएगी और दो-तीन दिन तेज गर्मी नहीं पड़ेगी। न्यूनतम तापमान रविवार के मुकाबले एक डिग्री गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
15 तक पहुंचेगा पारा 40 के पार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. अनुपम काश्यपि के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आ रहा पश्चिमी विक्षोभ भी काफी कमजोर है। इसलिए उसकी वजह से बारिश तो नहीं होगी लेकिन दो दिन आंशिक रूप से बादल छाएंगे। इसके बाद पारे में बढ़ोतरी होगी और 15 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा।
प्रदूषित हवा और नमी के कारण छाई धुंध
शहर में हल्के बादल के साथ-साथ धुंध भी छाई हुई है। डॉ. काश्यपि के मुताबिक चक्रवात की वजह से शहर में आई नमी और प्रदूषित हवा के मिक्स होने से यह धुंध छाई हुई है। अगले एक-दो दिन में यह खत्म हो जाएगी।