इन 10 जिलों में होंगे महिला कलेक्टर/एसपी

भोपाल। मप्र में इन दिनों महिला IAS-IPS-IFS अफसरों की तलाश चल रही है। जिन्हे कलेक्टर, एसपी और वन संरक्षक बनाया जा सके। कम से कम 10 जिलों में महिला अफसरों की पोस्टिंग करना है। इन जिलों में पदस्थापना करने के लिए उच्च स्तर पर महिला अफसरों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। महिला अफसरों की पोस्टिंग की जाने की कवायद मंत्री माया सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, गौरीशंकर शेजवार, रामपाल सिंह और सुरेन्द्र पटवा के जिलों में चल रही है।

इसलिए लिया निर्णय
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, छतरपुर, सागर, विदिशा और रायसेन जिले में लिंगानुपात की स्थिति बेहद कमजोर है। इसलिए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अब ‘वीमन पॉवर’ से कोई चमत्कार किया जाए। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी मंशा है कि महिला अफसरों की पदस्थापना होने से ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ के लिए मोदी मंत्र को भी बल मिलेगा। इसके पहले विदिशा जिले में वर्ष 1998 में कलेक्टर वीरा राणा, पुलिस अधीक्षक अनुराधा शंकर सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजु सिंह बघेल की पदस्थापना की गई थी। यह अलग है कि विदिशा का लिंगानुपात आज भी सुधार की स्थिति में नहीं है।

महिला IPS की कमी
महिला अफसरों को पदस्थ करने के प्लान में शासन के सामने आईपीएस महिला अधिकारियों को लेकर संकट है। आईपीएस अफसरों में इस समय रुचि वर्धन मिश्रा, टी. अमोंग्ला अय्यर, हिमानी खन्ना, एन चित्रा, कृष्णा वेनी और रुचिका जैन हैं। कमी को देखते हुए साल 2011 बैच की ईशा पंत और श्रीमाला प्रसाद के साथ 1994 बैच की मोनिका शुक्ला को भी मौका मिल सकता है।

लिंगानुपात में फिसड्डी जिले (जनगणना 2011 के अनुसार)
मुरैना- 839, भिण्ड- 838, ग्वालियर -862, शिवपुरी-877, दतिया-875, छतरपुर-884, सागर-896, विदिशा-897, रायसेन-899

5 जिलों में हैं महिला कलेक्टर
वर्तमान में प्रदेश की महज पांच जिलों में ही महिला आईएएस कलेक्टर हैं। इनमें जयश्री कियावत धार, जेपी आईरिन सिंथिया बुरहानपुर, जीवी रश्मि नीमच, शिल्पा गुप्ता मुरैना और छवि भारद्वाज डिंडोर हैं। वहीं झाबुआ में कृष्णा वेनी, उमरिया में एन चित्रा और सीधी में रुचिका जैन ही पुलिस कप्तानी कर रही हैं।

  • इनपुट: पुष्पेन्द्र सिंह पत्रकार प्रदेश टुडे, भोपाल


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!