आवन। सत्तारूढ़ भाजपा के चलते मप्र सरकार भगवान कृष्ण का एक प्राचीन मंदिर तोड़ने की तैयारी कर रही है। इस मंदिर से लाखों श्रृद्धालुओं की आस्थाएं जुड़ीं हैं और वो इस सरकारी प्रयास का विरोध कर रहे हैं। आश्चर्यजनक तो यह है कि इस मामले में कांग्रेस विधायक एवं राजा दिग्विजय सिंह के चिरंजीव जयवर्धन सिंह सरकार का साथ दे रहे हैं।
गुना जिले के राघौगढ़ अनुविभाग अंतर्गत आवन गांव में एबी रोड़ पर स्थित ठाकुरजी के प्राचीन मंदिर को हटाने की कवायद चल रही है। मसले को लेकर शुक्रवार को एसडीएम के साथ विधायक भी पहुंचे। विधायक जयवर्धन सिंह ने ग्रामीणों को मूर्ति को हटाकर दूसरी जगह स्थापना कराने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी।
सुबह 11 बजे से चली बातचीत में आखिरकार ग्रामीण अपने प्रण पर डटे रहे। ग्रामीणों को प्रलोभन दिया गया है कि 15 दिन में नया मंदिर बनाकर प्रतिमा को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्राचीन मंदिर गांव के लाखों श्रद्घालुओं की आस्था का केन्द्र है।
कुल मिलाकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रतिनिधि मंदिर को वहां से हटाने के पक्ष में हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मंदिरों के विषय में स्थान का महत्व होता है, भवन का नहीं। एक बार स्थान से प्रतिमा को हटा दिया गया तो उसके प्राण भी शेष नहीं रह जाते। फिर प्रभु का वो प्राकट्य दिखाई नहीं देता जो स्थान विशेष पर होता है।