मध्य प्रदेश क्षेत्रीय विद्युत वितरणी कंपनी/ MPMKVVCL (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitarani Company Limited) द्वारा एई तथा जेई के 51 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 27 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मध्य प्रदेश क्षेत्रीय विद्युत वितरणी कंपनी की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे।
पद विवरण-
पद नाम- एई (आईटी) तथा जेई (टी एंड डी)
कुल पद- 51
एई (आईटी) - 17 पद
जेई (टी एंड डी)- 34 पद
शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी/ बीई/ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी/ एम टैक अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्त़ृत विवरण के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें।
चयन प्रकिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
वेतनमान-
चयनित उम्मीदवारों में एई को रूपए 43260 तथा जेई को रूपए 28758 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
कैसे आवेदन करें-
मध्य प्रदेश क्षेत्रीय विद्युत वितरणी कंपनी में उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाईट पर जाएं, तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करें।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें