भोपाल। भले ही मप्र में वेतन देने को बजट ना हो परंतु शिवराज सिंह चौहान की ब्रांडिंग में कोई कमी नहीं रहती। अब मप्र के तमाम सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में शिवराज सिंह चौहान के होर्डिंग्स देखने को मिलेंगे।
शनिवार को विदिशा शहर में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होर्डिंग देखने को मिले जो कि शासकीय स्कूलों एवं काॅलेजों में लगने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पूरे मप्र में होर्डिंग्स लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, शीघ्र ही मप्र के हर शैक्षणिक परिसर में शिवराज सिंह चौहान चमकते हुए दिखाई देंगे।