भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुणाल चौधरी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर सरकार एवं बीजेपी के खिलाफ भोपाल में लिंक रोड़ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
श्री चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि जम्मू-कश्मीर की यह सरकार आतंकवादियो और अलगाव वादियों की गुलाम है और बीजेपी के साथ मिलकर अफजल गुरु को शहीद का दर्जा देने की फिराख में है।
जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार द्वारा मसर्रत आलम को छोड़ना भाजपा की नियत को साफ करता है कि सत्ता के लालच में अपने चुनावी वादे भूल कर अब आतंकवादियो और अलगाववादीयो से साठगांठ कर सत्ता का संचालन किया जा रहा है। आलम को छोड़ने पर बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा उजागर होता है। चुनाव से पहले 56 इंच के सीने के नाम पर वोट लिए गए लेकिन अब वो सीना गायब हो गया है।
पहले भी बीजेपी की केंद्र सरकार के दौरान आंतकवादियो को कंधार तक छोडने का काम केंद्रीय मंत्रियो ने किया है तो अभी सरकार बनने के बाद पाक सरकार द्वारा हाफिज को जमानत मिल गई लेकिन बड़ी बड़ी बाते करने वाले भारत के पीएम के कान में जू तक नहीं रेगी, जो की चुनाव से पहले पाकिस्तान से सिर काट कर लाने जैसी बात कर सबक सिखाने की बाते करते थे। जम्मु की प्रदेश सरकार गठन से पहले ही ये सब शर्ते हो चुकी थी और अब बीजेपी की नियत से लगता है कि अब कश्मीर पाकिस्तान को मिल भी जाये तो कोई अतिशोयक्ति नहीं होगी क्यों की बीजेपी के लिए देशहित कार्यो से बढ़कर सत्ता है।