नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी को आम बजट पेश किया तो देश की जनता के लिए कोई राहत भरी खबर नहीं आई. हां, उनके इस बजट से आने वाले दिनों में महंगाई जरूर बढ़ने वाली है क्योंकि उन्होंने सर्विस टैक्स को 12.36 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया।
लेकिन अब जो खबर हम आपको बताएंगे उसे पढ़कर आपका दिमाग सन्न रह जाएगा क्योंकि मिल रही खबरों के अनुसार अब यह सर्विस टैक्स 14 नहीं बल्कि 16 फीसदी होने वाला है। आप कहेंगे ऐसा क्यों तो आपको बता दें कि अगर बजट पर गौर से नजर दौड़ाए तो मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए सर्विस टैक्स के रूप में 2 फीसदी आम जनता से देने को कहा है जिसका वित्त मंत्री ने अपने बजट में कोई जिक्र नहीं किया था।
वित्त विधेयक के अध्याय 6 के ‘स्वच्छ भारत उपकर’ के 117 के भाग 2 में साफ-साफ लिखा है, ‘स्वच्छ भारत पहलों को वित्तपोषित करने और उसका संवर्धन करने के प्रयोजन के लिए या उससे संबंधित किसी अन्य प्रयोजन के लिए इस अध्याय के उपबंधों के अनुसार सभी या किसी करादेय सेवाओं पर ऐसी सेवाओं के मूल्य पर स्वच्छ भारत कोष के नाम से ज्ञात उपकर, सेवा कर के रूप में दो प्रतिशत की दर से उद्गृहीत किया जाएगा।’
बता दें कि सर्विस टैक्स में इस भारी बढ़ोतरी का असर आपके फोन से बिल से लेकर हर सेवा पर होगा. सरकार के इस कदम से ब्यूटी पार्लर जाना, रेस्ट्रॉन्ट में खाना, घूमना-फिरना, हवाई सफर, फोन बिल, वाईफाई सर्विसेज बेहद महंगी हो जाएंगी।