भरे बाजार दुकानदार की हत्या, व्यापारी आक्रोशित, चक्काजाम

भिंड। एक मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी दो मोटर सायकलों पर सवार होकर आए थे और दुकानदार को गोली मारने के बाद मोके से फरार हो गए।

दरअसल भिंड के भीड भाड़ वाले क्षेत्र अटेर रोड के संतोषी माता मंदिर रोड पर पवन शिवहरे अपनी मोबाईल की दुकान पर बैठा था। तभी दो मोटर सायकलों पर सवार होकर आये बदमाशों ने पवन शिवहरे पर गोली चला दी, गोली लगते ही पवन शिवहरे की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी औऱ मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया औऱ मामले की पडताल में जुट गई, घटना के बाद परिजनों का आरोप लगाया कि पवन की जिन लोगों ने हत्या की है उनसे छ महीने पहले भी पबन का झगडा हुआ  था, लेकिन पुलिस ने उस वक्त दबाब बनाकर दोनो पक्षों में सुलह नामा करवा दिया था। राजी नामा से उन लोगों के हौंसले और बढ गए, जिसके चलते आज फिर झगडा कर पवन शिवहरे की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना से गुस्साये दुकान दारो और परिजनों ने अटेर रोड पर चक्का जाम कर जम कर हगांमा मचाया, घटना के बाद पुलिस ने मृतक परिजनों के आरोपों का तो जबाब नही दिया, लेकिन हत्यारों को जल्द पकड कर सलाखों के पीछे पहुचाने वादा किया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!