भिंड। एक मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी दो मोटर सायकलों पर सवार होकर आए थे और दुकानदार को गोली मारने के बाद मोके से फरार हो गए।
दरअसल भिंड के भीड भाड़ वाले क्षेत्र अटेर रोड के संतोषी माता मंदिर रोड पर पवन शिवहरे अपनी मोबाईल की दुकान पर बैठा था। तभी दो मोटर सायकलों पर सवार होकर आये बदमाशों ने पवन शिवहरे पर गोली चला दी, गोली लगते ही पवन शिवहरे की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी औऱ मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया औऱ मामले की पडताल में जुट गई, घटना के बाद परिजनों का आरोप लगाया कि पवन की जिन लोगों ने हत्या की है उनसे छ महीने पहले भी पबन का झगडा हुआ था, लेकिन पुलिस ने उस वक्त दबाब बनाकर दोनो पक्षों में सुलह नामा करवा दिया था। राजी नामा से उन लोगों के हौंसले और बढ गए, जिसके चलते आज फिर झगडा कर पवन शिवहरे की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना से गुस्साये दुकान दारो और परिजनों ने अटेर रोड पर चक्का जाम कर जम कर हगांमा मचाया, घटना के बाद पुलिस ने मृतक परिजनों के आरोपों का तो जबाब नही दिया, लेकिन हत्यारों को जल्द पकड कर सलाखों के पीछे पहुचाने वादा किया।
