कंधे पर लाश लादकर ठिकाने लगाने जा रहा था...

बिलासपुर। रेलवे परिक्षेत्र में भारत माता स्कूल के निकट बालक की हत्या कर आरोपी कंधे में शव रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था. उसी समय रात्रि गश्त में निकले तारबाहर पुलिस के जवानों के हत्थे चढ़ गया. मृतक बालक गौरेला क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.

बीती रात 3 बजे के आसपास तारबाहर थाने के पुलिस कर्मी तितली चौक से गश्त करते हुए गिरिजा चौक की ओर आ रहे थे. इसी दौरान सेकरसा ग्राउंड रोड की ओर से एक व्यक्ति कंधे में एक बालक को लाद कर भारत माता स्कूल के बगल के गली की ओर जा रहा था। सिपाहियों को संदेह हुआ और इन लोगों ने तत्काल उसे पकड़ा। बालक के शरीर में हलचल न देखकर पुलिस कर्मी तत्काल पकड़े गए व्यक्ति और बालक को लेकर जिला अस्पताल आए जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद पकड़े गए व्यक्ति आनंद राम पिता अदबू लवनपुर थाना जैतहरी जिला शहडोल मध्यप्रदेश से पूछताछ की गई पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बालक की गला दबा कर हत्या कर दी है और शव को ठिकाने लगाने जा रहा था. तारबाहर पुलिस को मिले शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि बालक की गला दबाकर हत्या हुई है.

मृतक बालक के संबंध में सिर्फ यह बात सामने आई कि उसका नाम छोटू है और उसकी उम्र करीब 15 वर्ष है और वह गौरेला क्षेत्र का रहने वाला है. तारबाहर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी आनंद राम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!