नई दिल्ली। मशहूर लॉयर राम जेठमलानी को आपने अक्सर विवादास्पद मामलों में बयान देते देखा होगा। एक गुस्सा करता हुआ वकील लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो काफी शरारती भी हैं।
कैमरों ने शरारती रामजेठमलानी और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा लीना चंद्रावरकर को एक अवार्ड फंक्शन के दौरान एक दूसरे को किस करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं राम जेठमलानी की ये तस्वीरें कैमरे में भी कैद हो गईं. राम जेठमलानी और लीना चंद्रावरकर ने एक दूसरे के साथ बेहद क्वालिटी टाइम स्पेंड किया इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ते, हग करते और एक दूसरे के होठों को चूमते हुए भी दिखे. मशहूर अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर द्विंगत अभिनेता-गायक किशोर कुमार की पत्नी हैं. राम जेठमलानी इससे पहले भी कई मौको पर बेहद रंगीन नज़र आ चुके हैं.
