भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा के बजट सत्र में उपस्थित नहीं हुए। बताया जा रहा है कि वो भोपाल में भी नहीं है। अपनी अनुपस्थिति के संदर्भ में शिवराज सिंह चौहान ने एक पत्र मप्र विधानसभा के अध्यक्ष के नाम भेजा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा को विधानसभा के चालू बजट सत्र में आज उपस्थित नहीं होने पाने को लेकर पत्र लिखकर सूचना दी है। उनके विभागों से संबंधित विधानसभा कार्यों के संपादन के लिए उन्होंने राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य को अधिकृत करने की जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि वो मप्र को लगातार तीसरी बार मिलने जा रहे कृषि कर्मण अवॉर्ड लेने के लिए राजस्थान के श्रीगंगा नगर रवाना हो गए हैं, लेकिन इस बीच खबरें यह भी आ रहीं हैं कि मुख्यमंत्री व्यापमं घोटाले को लेकर काफी तनाव में हैं और अपने ही संगठन के भीतर दवाब में भी हैं।
हर छोटी बड़ी बात सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने इस संदर्भ में ना तो फेसबुक पर कोई अपडेट दिया है और ना ही ट्विटर पर, अलबत्ता उन्होंने दोनों स्थानों पर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई है, अत: वो आफलाइन नहीं हैं। CMO Madhya Pradesh की ओर से बताया गया है कि वो अवार्ड लेने गए हैं। मुख्यमंत्री महोदय के प्रेस अधिकारियों की ओर से अभी तक यह भी नहीं बताया गया है कि वो श्रीगंगानगर से दिल्ली जाएंगे या भोपाल वापस आएंगे। प्रश्न यह है कि उनकी यह यात्रा गोपनीय क्यों है।
.jpg)