जश्न में डूबे भाजपाई, इंदौर से आई बड़ी खुशी

भोपाल। जबलपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर और भोपाल में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में मतों की गिनती बुधवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई, जैसे-जैसे दिन बितता गया भाजपा खेमे में खुशी की लहर बढ़ती गई। जनता ने ऐसा फैसला सुनाया कि चारों ही निकायों के मेयर के पद भाजपा की झोली में आ गए।

भाजपा के लिए सबसे बड़ी खुशी इंदौर से आई जहां से मेयर पद की प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने कांग्रेस की अर्चना जायसवाल को 2 लाख 86 हजार 366 वोटों से भारी शिकस्त दी। मालिनी को कुल 6,58,538 वोट मिले जबकि अर्चना को कुल 3,72,172 वोट ही मिल पाए। इंदौर से पार्षदों की संख्या भी भाजपा के पक्ष में ही नजर आई। इंदौर में इस बार भाजपा के 61, कांग्रेस के 17 और 7 निर्दलीय पार्षद जीत कर आए हैं।

छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में कांता सदारंग पहली महापौर बनीं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना सूर्यवंशी 9578 वोटों से हराया। भाजपा में इस दौरान जमकर जोश देखने मिला। कांता को बधाईयों का सिलसिला चल पड़ा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों की भी भारी भीड़ रही।

वहीं दूसरी ओर भोपाल में भी जश्न का माहौल देखने लायक था। आलोक की जीत का जुलूस परिणाम के कुछ देर बाद ही निकलने लगा। बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता सड़कों पर एकत्रित हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी। इंदौर में मालिनी और जबलपुर में स्वाति की जीत का जश्न भी परिणाम के कुछ ही देर बाद शुरू हो गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!