भोपाल को TAX FREE CITY बनाएंगे: कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में लोगों को विभिन्न करों से मुक्ति दिलाते हुए सिर्फ एक कर का वादा किया है। पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि घोषणापत्र में दूसरी कई अहम बातों के साथ भोपाल को 'डिजिटल टाउन' बनाना और अवैध कॉलोनियों को वैध बनाने के नियम सरल करने की बात शामिल है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की राजधानी में मेट्रेा और मोनो रेल की शुरूआत करने का वादा किया है। पचौरी ने कहा कि तालाब के कैचमेंट के नाम पर जिस जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है उसे मुक्त कर दिया जाएगा 1 बिजली उत्पादन में सौर उंर्जा का उपयोग किया जाएगा। पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और बैरागढ़ के विकास के लिए भोपाल र्मजर समझौते के विवादों का समाधान कर दिया जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री पचौरी ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस केंद्र और राज्य में सत्ता में नहीं है सिर्फ इस वजह से विकास के लिए कोष की कोई कमी नहीं होगी 1 उन्होंने कहा कि कई योजनाों के तहत कोष उपलब्ध कराया जाता है और विकास के लिए उसका पूरा उपयोग किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने जो कोष आवंटित किया था भाजपा सरकार उसका उपयोग करने में असफल रही है और इसी के चलते मौजूदा भाजपा महापौर के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ पार्टी में अंर्तकलह से क्या आगामी चुनावों के परिणामों पर कोई असर पड़ेगा इस सवाल के जवाब में श्री पचौरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के नेतृत्व में सभी मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जबलपुर में और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह भोपाल में प्रचार करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया भी जल्दी ही अपने कार्यक्रम से पार्टी को अवगत कराएंगे। एक सवाल के जवाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि पार्टी उन सभी नेताओं को निष्कासित करेगी जो पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्री बब्बर ने कहा कि भाजपा यह कह कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है कि अगर लोग भाजपा को वोट देंगे तो ज्यादा विकास होगा क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर उसी पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पूरी जिम्मेदारी से काम किया है और वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!