भोपाल। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जहां एक ओर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रमुखता से शामिल किया गया है वहीं भाजपा की लिस्ट से शिवराज को कट कर दिया गया, बल्कि कैलाश विजयर्गीय को कहा गया है कि वो मध्यप्रदेश के मंत्रियों को दिल्ली में लगाएं। हालांकि माना जा रहा है कि अंत समय में शिवराज की सभाएं प्लान होंगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गत रात मप्र के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की। भाजपा के आकलन के मुताबिक दिल्ली के यमुना पार और शाही पार्क इलाकों में मप्र के लोगों की आबादी अधिक है, इसलिए मप्र के भाजपा नेताओं-मंत्रियों को कहा गया है कि जनवरी के अंतिम दिनों से यहां जुट जाएं और इन लोगों से सीधा संपर्क करने की कोशिश करें।
वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मप्र के मंत्री विजयवर्गीय और मिश्रा से मुलाकात को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हरियाणा चुनाव प्रभारी रहे विजयवर्गीय की हाल के दिनों में शाह से यह तीसरी मुलाकात है। बताया जाता है कि इंदौर में नगर निगम के चुनाव के चलते विजयवर्गीय को दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीधी जवाबदारी नहीं दी गई है, लेकिन भाजपा दिल्ली में रहने वाले मालवा, ग्वालियर-चंबल व बुंदेलखंड के लोगों का समर्थन जुटाने का हर जतन करना चाहती है।
