भोपाल के पास बनेगा अक्षरधाम जैसा मंदिर

भोपाल। गुजरात (गांधीनगर) और दिल्ली की तर्ज पर राजधानी के निकट अक्षरधाम मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसे 'ज्ञानोदय तीर्थ नाम दिया गया है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा दिगंबर जैन मंदिर होगा। भोपाल से 22 किमी दूर विदिशा रोड पर दीवानगंज में 11 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा है। गुस्र्देव कानजी स्वामी इसके प्रेरणा स्त्रोत हैं। श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2013 से काम शुरू किया गया। अब तक 50 फीसदी काम हो चुका है। एक साल में यह मंदिर बनकर तैयार होगा।

यह रहेगा खास
भूतल में एक बड़ा प्रवचन हाल।
प्रथम तल में जिन मंदिर, द्वितीय तल में पंच मेरू जिनालय बनेगा, जिसका निर्माण कांच से होगा। इसकी ऊंचाई 68 फीट रहेगी।
इसके बाद समवशरण मंदिर बनेगा, जिसमें भगवान शीतलनाथ विराजित होंगे। इसके ऊपर का गोलाकार शिखर की ऊंचाई 91 फीट रहेगी।
मंदिर के सामने अष्ट प्रतिमाओं से युक्त 51 फीट ऊंचा मान स्तंभ होगा।
60 कमरों का अतिथि गृह।
विद्यार्थियों के लिए 60 छात्रावास
1000 व्यक्तियों के लिए भोजन शाला
प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र
स्वाध्यायी व्यक्तियों के लिए 42 बंगले
मल्टी स्टोरी फ्लैट
ऊंचा प्रवेश द्वार होगा
अनुमानित लागत 5 करोड़
नि:शुल्क रहेगी धार्मिक शिक्षा

ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन के अनुसार तीर्थंकरों का संदेश प्राणीमात्र स्वयं भगवान हैं। आत्मा को परमात्मा बनाने वाली शिक्षा का उपदेश मिले, ऐसी भावना को लेकर यहां कोई भी शिक्षा ले सकेगा। जो नि:शुल्क रहेगी।

वेदी शिलान्यास रविवार को
दीवानगंज के ज्ञानोदय तीर्थ में रविवार को भव्य वेदी शिलान्यास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 8 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्री जिनेंद्र अभिषेक, कानजी स्वामी के सीडी प्रवचन, झंडारोहण, श्री जिनमंदिर, जिन प्रतिमाएं, समवशरण, मान स्तंभ, पंचमेरू संबंधित सूचनाएं, वेदी शिलान्यास महोत्सव होगा। इसमें कई शहरों से मुनि, विद्वान व समाज के लोग शामिल होंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!