रट्टों का रोड शो: बागियों को सीएम भी नहीं मना पाए

इंदौर। यहां सीएम का रोड शो विवादों से भरा रहा। ज्यादातर जमीनी कार्यकर्ता रैली से गायब थे। एक स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी ने सीएम को काले झण्डे दिखा दिए। सीएम को खुली जीप छोड़कर बंद कार में बैठना पड़ा। एक बागी को सीएम ने मिलने के लिए बुलाया, वो आया भी लेकिन सीएम को टका से जवाब देकर चला गया।

महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक बागी प्रत्याशी को नहीं मना पाए। बागी ने कहा- मैं महापौर को तो वोट दूंगा, लेकिन दूसरी जगह से चुनाव लड़ने आए नेता को भी सबक सिखाऊंगा। एक जगह निर्दलीय प्रत्याशी ने सीएम को काले झंडे दिखाए तो उन्हें खुली जीप से उतरकर कार में बैठना पड़ा। रोड शो में लोगों की फजीहत होती रही। ज्यादातर कार्यकर्ता रैली से नदारद रहे।

भाजपा की कम पकड़ वाले वार्डों में शुक्रवार को सीएम का रोड शो हुआ। हालांकि उन्होंने ज्यादा समय विधायक और महापौर प्रत्याशी मालिनी गौड़ के क्षेत्र 4 में दिया। काफिले में पुलिस और प्रशासन की 25 से ज्यादा गाड़ियां थीं। हर थाना क्षेत्र से करीब 150 पुलिसकर्मी मैदान संभाले हुए थे, जबकि कई इलाकों में तो सीएम के रोड शो में हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ भी नजर नहीं आ रही थी।

वार्ड 70 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुधीर देड़गे को सबसे ज्यादा खतरा प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी के बागी प्रत्याशी राजू लांभाते से है। सीएम जब इलाके में पहुंचे तो राजू को भी मिलने बुलाया गया, लेकिन उसने मानने से साफ इनकार कर दिया। राजू का कहना था- मैं पार्टी की मर्यादा रखूंगा और एक वोट (महापौर के लिए) कमल को ही दूंगा, लेकिन दूसरे के लिए खुद को वोट देने की अपील करूंगा।

ये रही मैदानी हकीकत
जयरामपुर कॉलोनी से सीएम का काफिला सुबह 11.30 बजे शुरू होना था, लेकिन यह सवा बजे बाद निकला।
काफिला जयरामपुर से बालदा, छत्रीपुरा, बियाबानी, धार रोड, फूटी कोठी, रणजीत हनुमान और महू नाका से गुजरा। यहां लोग जाम से परेशान होते रहे।
फूटी कोठी इलाके में महिलाओं ने नाराजगी जताई।
रोड शो के पूरे मार्ग पर 150 से ज्यादा स्वागत मंच बिना अनुमति के लगा लिए गए।
प्रचार में सिंधी कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर ओमप्रकाश पहलानी भी वोट अपील कर रहे थे।
भीड़ का फायदा जेबकतरों ने उठाया। बियाबानी में कार्यकर्ता धर्मेंद्र पेमाल की जेब काटी। फूटी कोठी में एक जेबकतरे को लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले किया।

नारियल पानी तो पी लो
लालबाग क्षेत्र से गुजरते हुए सीएम को नारियल पानी बेचने वाली एक महिला ने नारियल पानी थमा दिया। बियाबानी चौराहे पर सीएम के स्वागत के लिए गुलाब की बड़ी माला बनाई गई थी, जिसे बहुत ऊंचाई पर बांधा गया था। उसे रस्सियों से उतारकर सीएम को पहनाया गया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!