दबोह। यहां एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने शराब की लत नहीं छोड़ी थी, पूरा घर परेशान था परंतु वो अपनी आदतों से बाज ही नहीं आ रहा था। हत्या उस समय की गई जब छोटा अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था।
दबोह निवासी नूर मोहम्मद पुत्र गुलाब खां भाऊ उम्र 22 साल की बुधवार रात को कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपी मृतक का बड़ा भाई वसीम पुत्र गुलाब खां उम्र 27 साल निकला। पुलिस ने आरोपी से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है। इसी पिस्टल से आरोपी ने छोटे भाई की बायीं और कनपटी में गोली मारी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से शराब के क्वाटर और डिस्पोजन गिलास बरामद किए थे, इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि मर्डर शराब पीने के दौरान विवाद होने पर किया गया है।
10 दिन से घर के लोग थे बाहर
पुलिस की गिरफ्त में आए वसीम ने बताया कि नूर मोहम्मद की आदतों के कारण पूरा घर परेशान था। पिछले 10 दिन से घर के सभी लोग दूसरी जगह रह रहे थे। वसीम का कहना है कि उसे पता लगा कि नूर मोहम्मद दोस्तों के साथ सर्किट हाउस के सामने शराब पी रहा है तो वह वहां पहुंच गया। उसने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारी, जिससे नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पिस्टल 1 कारतूस और कारतूस का खोखा बरामद किया है।
