भोपाल। नगर निगम चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों से सदप्रयास संस्था ने भोपाल विकास से जुड़े 33 मुद्दों पर सवाल पूछे हैं। प्रत्याशियों से इसके जवाब 25 तारीख तक देने की अपील की गई है। इसके बाद संस्था जवाबों का आडिट कर लोगों के सामने पेश करेगी। यदि जवाब नहीं आते हैं तो संस्था चुनाव में नोटा के बटन दबाने की अपील जारी करेगी। यह जानकारी सदप्रयास संस्था के संयोजक अब्दुल जब्बार ने दी।
उन्होंने कहा कि इन सवालों के जरिए वे लोगों के सामने प्रत्याशियों के विचार जनता के सामने रखना चाहते हैं, ताकि लोग सही प्रत्याशियों को चयन करें। जब्बार के मुताबिक ये सवाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खेल व पार्क, तालाबों का संरक्षण, पानी सप्लाई, भ्रष्टाचार, करों का निर्धारण, मल्टीलेवल पार्किंग, निगम के प्रशासनिक नियंत्रण आदि से संबंधित हैं।