राजगढ़। जिला एवं सत्र न्यायालय ने आज मासूम बालिका के बलात्कारी को सजा ए मौत सुनाई है। मुजरिम ने ना केवल मासूम पर बलात्कार किया, बल्कि गला घोंटकर हत्या भी कर दी थी।
लोक अभियोजक मोहम्मद जफर ने बताया कि सुठालिया थाना क्षेत्र परलापुरा गांव में रमेश मेहर की नौ साल की बालिका अपनी तीन साल की छोटी बहन के साथ हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। यहां मौजूद आरोपी जगदीश उर्फ जग्गा बालिका को बिस्कुट का लालच देकर खेत में ले गया और उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद बालिका की गला घोंट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिला सत्र न्यायाधीश आरके दुबे ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जगदीश उर्फ जग्गा को फांसी की सजा सुनाई।
