मंदसौर। आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल की सजा सुनाए जाने पर आरोपी ने न्यायाधीश पर पानी की बॉटल फेंक दी। हालांकि बॉटल जज के पास से निकल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।
शहर पुलिस ने बताया कि शेरू पिता भूरा कुरैशी निवासी खिलचीपुरा पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला चल रहा था। बुधवार को इसी मामले में आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायाधीश एसके जोशी के न्यायालय में पेश किया गया।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद श्री जोशी ने आरोपी को एक साल की सजा सुनाई थी। निर्णय से नाराज शेरू ने न्यायाधीश श्री जोशी पर पानी की बॉटल फेंकी। जो उनके पास से होकर गुजरी। पुलिस ने न्यायाधीश श्री जोशी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर भादसं की धारा 353, 228 और 332 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
