बेवफा बीवी को भरणपोषण का अधिकार नहीं

जबलपुर। फैमली कोर्ट ने एक महिला का पति से भरण-पोषण राशि दिलाए जाने का केस इस टिप्पणी के साथ खारिज कर दिया कि चरित्रहीन साबित होने वाली पत्नी को इस तरह का लाभ नहीं दिया जा सकता।

यह आदेश फैमली कोर्ट कटनी के प्रधान न्यायाधीश अरविन्द शुक्ला की अदालत ने पारित किया। मामले की सुनवाई के दौरान पति की ओर से अधिवक्ता डॉ.अनुवाद श्रीवास्तव व राहुल श्रीवास्तव ने पक्ष रखा।

शादी के पहले से अवैध संबंध
उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि जिस आवेदिका महिला ने फैमली कोर्ट में भरण-पोषण राशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है उसके विवाह के पहले से किसी गैर मर्द से नाजायज ताल्लुकात रहे हैं। जब पति को इस बारे में भनक लगी तो उसने विरोध शुरू किया। लिहाजा, आवेदिका महिला ने उसे दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देने का तरीका अपनाया।

अलग रहकर भी परेशान कर रही
बहस के दौरान बताया गया कि महिला अपने पति के प्रति वफादार नहीं रही। ऊपर से पति के खिलाफ दहेज एक्ट का केस भी रजिस्टर्ड करा दिया। जिससे पति मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है। यही नहीं अब भरण-पोषण राशि की मांग कर रही है। कायदे से जो पत्नी पति के प्रति ईमानदार साबित न हो वह भरण-पोषण राशि की हकदार नहीं रह जाती।

परिवार परामर्श केन्द्र में स्वीकारी अवैध संबंध की बात
पति के वकीलों ने दलील दी कि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में मामला चलने के दौरान अपने विवाह से पूर्व व पश्चात जारी रहे अवैध संबंध की बात स्वीकार कर चुकी है। चूंकि यह तथ्यात्मक सबूत उपलब्ध है, अतः उसकी रोशनी में चरित्रहीनता साबित पाकर भरण-पोषण राशि की मांग का केस खारिज किए जाने लायक है। कोर्ट ने दलीलों से सहमत होकर महिला का केस खारिज कर दिया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!