अमित शर्मा/झाबुआ। झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम कुम्भखेड़ी में मंगलवार दोपहर विदुत वितरण कंपनी के लाइनमैन को 3500 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार किसान प्रकाश ने लोकायुक्त इंदौर को लाइनमेन द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत करी। जिस पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर विंग ने योजनाबद्ध तरीके से लाइनमेन शंभूलाल पाटीदार रंगे हाथो गिरफ्तार किया। किसान प्रकाश से लाइनमेन शंभुलाल पाटीदार ने 7000 रुपए मांगे थे। दूसरी किस्त 3500 देते समय लोकायुक्त पुलिस इंदौर विंग ने कारवाई कर पेटलावद के कुंभाखेडी गांव पकड़ा।
