TATA housing ने ऑनलाइन मेले में बेची 130 करोड़ की प्रॉपर्टी

shailendra gupta
नईदिल्ली। रीयल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी टाटा हाउसिंग को तीन दिन चले गूगल ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) में 130 करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं।

इस दौरान लोगों ने टाटा हाउसिंग से 200 घर बुक कराए हैं। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बार जीओएसएफ में पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना ज्यादा घर बुक कराए गए हैं। बयान में कहा गया है कि लग्जरी और सस्ते घरों के सेगमेंट में कुल बुकिंग आर्डर 130 करोड़ रुपये का रहा है।

पुरवानकारा,महिंद्रा लाइफस्पेस, एचडीएफएसी रीयल्टी सहित दूसरे डेवलपर्स ने भी फेस्टिवल में भाग लिया था। फेस्टिवल में खरीदार शुरुआती बुकिंग राशि जमा करा कर घर बुक कराते हैं।

भाग लेने वाले डेवलपर्स ने जीओएसएफ के तहत एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी लांच किए थे। इसके तहत टाटा ने मुंबई में उपनगरीय इलाके में सस्ते हाउसिंग प्रोजेक्ट में घरों की की पेशकश की। जीओएसएफ के 2013 संस्करण में 40 फीसदी अपार्टमेंट टियर-2 शहरों के लोगों द्वारा खरीदे गए थे, वहीं अप्रवासी भारतीयों ने 50 घरों में से 30 घर खरीदे थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!