प्रमोद कुमार/कैमुर। बिहार के कैमुर जिले के एसपी पर जिले की ही महिला डीएसपी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। जिसके बाद आरोपी एसपी को हटा दिया गया। डीएसपी ने इस मामले में महिला थाने में एसपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में दो आईजी और एक एससपी शामिल हैं। आईजी अनुपमा निलेकर की अध्यक्षता में तीन अफसरों की टीम ने महिला डीएसपी के लगाए सनसनीखेज आरोपों की जांच शुरू कर दी है। इसीबीच एसपी पुष्कर आनंद को हटा दिया गया है।
कैमुर जिले में तैनात महिला डीएसपी ने जिले के ही एसपी पुष्कर आनंद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का इल्जाम लगाते हुए भभुआ के महिला थाने में एसपी पुष्कर आनंद के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। एसपी पुष्कर आनंद से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को एक गहरी साजिश का हिस्सा बताया।