इछावर/सीहोर। इछावर थानान्तर्गत आने वाले ग्राम बोरदींकला के नए तालाब में अजय पिता रामबगस उम्र 24 साल की तैरती हुई लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस बल करीब 3 घंटे के बाद मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए इछावर लाया गया है।
पुलिस अब तक इस नतीजे पर नही पहुंच पाई है यह मामला आत्महत्या का या हत्या का ग्रामीणों की माने तो नाम ना बताने की शर्त पर उनका कहना है कि यह हत्या से जुडा मामला है। अजय पुत्र रामबगस की मौत प्रेमप्रंसग से जुडी बतायी जाती है।