मुरैना/कैलारस। कस्बे में आज खाद लेने आये हजारों किसान उस समय आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आये, खाद की पर्चियां नहीं मिलने से गुस्साये किसानों ने पुलिस थाने के सामने आकर चक्का जाम कर दिया। लगभग एक घंटे बाद गुस्साये किसानों को अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया।
जानकारी के अनुसार जिले में किसान गेहूं की फसल के लिये इन दिनों यूरिया खाद नहीं मिलने से खासे परेशान हैं। प्रशासनिक अधिकारी खाद का स्टाॅक नहीं होने के कारण अपनी मजबूरी जाहिर कर रहे हैं। वहीं किसान खाद के लिये दिन प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे में हालात उस समय बिगड़ने लगे जब हजारों की संख्या में खाद की पर्चियां लेने आये किसानों को थाने से हटाकर मण्डी कमेटी के प्रांगण में जाने को कहा।
किसानों का कहना था कि जब खाद उपलब्ध नहीं है,किसान सोमवार को खाद आने की उम्मीद में सिर्फ पर्चियां लेने के लिये कई घंटों से इंतजार कर लाईन में लगा है,एवं अब लाईन में लगे किसानों को सिर्फ पर्चियों के लिये मण्डी कमेटी भेजा जाना उचित नहीं है। इसी बात पर अब्यवस्था बढ़ती गई। इसी बात से गुस्साये किसानों ने थाने के सामने ही बसों एवं अन्य बाहनों को रोककर यातायात अबरूद्ध कर दिया। काफी देर बाद मोके पर पहंचे तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया और यातायात खुलबाया। इस दौरान बस एवं अन्य बाहनों में सबार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
पथराव में तीन घायल
इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने भीड़ को भड़काने का भी प्रयास किया। भीड़ में से कुछ शरारती तत्वों ने पथराब कर हालात बिगाड़ने का प्रयास किया। पथराव होने के कारण नारायण पुत्र फेरन कुशवाह एवं देवेन्द्र परमार निवासी बधरैंटा एवं एक अन्य के घायल होने की भी जानकारी मिली है।
