भोपाल। कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम में परिवर्तन करने की मांग को लेकर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौपा है। श्री यादव ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि पंचायत चुनाव के नामांकन फार्म भरने की अवधि में परिवर्तन किया जाये तथा उसे चरणवार निर्धारित किया जाये।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत चुनाव राजनैतिक चुनाव चिन्हों पर आधारित नहीं होते है, लेकिन प्रत्येक मतदाता एवं प्रत्याशी किसी न किसी राजनैतिक दल की विचारधारा से सीधा जुड़ा होता है। पंचायत चुनाव प्रक्रिया की जानकारी से कई तरह की भ्रांतियां हो रही है। पंचायत के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे एवं प्रत्येक जिले को तीन-तीन हिस्सों में बांटा गया है। चुनाव हेतु नामांकन फार्म जमा करने की अवधि 22 दिसम्बर 2014 से 29 दिसम्बर 2014 नियत की गई है तथा मतदान 13 जनवरी, 31 जनवरी एवं 19 फरवरी को संपन्न होगा।
अंतिम मतदान नामांकन के करीब दो माह पश्चात होगा जो कि किसी प्रकार से उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना द्वितीय चरण के पूर्व होगी तथा द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना तृतीय चरण के मतदान के पूर्व होने से निश्चित ही आगामी चरण का चुनाव मतदान प्रभावित होगा तथा प्रत्येक जिले को तीन-तीन चरणों में बांट दिये जाने से हर जिले में चुनावी माहौल निष्पक्ष नहीं रह पायेगा। चुनाव प्रचार की अवधि बहुत ज्यादा लंबी होने के कारण प्रत्याशी को कई तरह की अनावश्यक परेशानियां होगी एवं चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न नहीं हो सकेंगे।
श्री यादव ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया है कि पंचायत चुनाव के नामांकन फार्म भरने की अवधि में परिवर्तन किया जाये एवं उसे चरणवार निर्धारित किया जाना चाहिए। 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2014 की अवधि पर पुर्नविचार किया जाये अथवा तीनों चरणों में चुनाव मतदान की गणना अंतिम मतदान होने के बाद की जाये। उन्होंने कहा कि पंचायत आम चुनाव में यदि इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीनों की संख्या में कमी है तो ऐसी स्थिति में तृतीय चरण का मतदान मतपत्र द्वारा कराया जाये और तीनों चरणों का चुनाव परिणाम अंत में एक साथ घोषित किया जाये। प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिये यह अति आवश्यक है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, श्रीमती विभा पटेल, दुर्गेश शर्मा एवं रविशंकर पांडे सहित अन्य कांगे्रसजन उपस्थित थे।
