जगदीश शुक्ला/मुरैना। मेरे भाई की हत्या के बाद हमारा पूरा परिवार भय और दहशत के साये में जीने को मजबूर है, मेरे भाई की हत्या का मुख्य आरोपी पप्पू गुर्जर उर्फ लोहिया एवं बंटी गुंसाईं हैंं, ये लोग हमारे परिवार को अभी भी धमकियां देने से बाज नहीं आ रहे हैं। उपरोक्त कथन विगत दिनों बदमाशों की गोली से मृत गिर्राज अग्रवाल के भाई छोटू अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहे।
छोटू अग्रवाल ने बताया कि उसके भाई की हत्या के लिये पुलिस प्रशासन की लापरवाही पूरी तरह से जिम्मेवार है। पुलिस यदि समय रहते उसके भाई द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाही करती तो आज हमें यह दुखद दिन नहीं देखना पड़ता। छोटू ने बताया कि उसके भाई की हत्या के बाद भी शुक्रवार की रात एक लम्बे कद का व्यक्ति उसके घर के सामने मोबाईल पर बात करते हुए मारने की धमकी दे रहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने उसके चाचा के मेरिज हॉल पर लिखे नंबर पर एक अज्ञात मोबाईल से फोन पर धमकी दी गई।
बकौल छोटू अग्रवाल मोबाईल करने बाले ने उससे कहा कि अब हमारा तो आदमी मर गया लेकिन अब तुम बचकर रहना। छोटू ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि उसके भाई गिर्राज अग्रवाल ने पैट्रोल पम्प शुरू करने के बाद पप्पू लोहिया एवं बंटी गुसांई जैसे आपराधिक तत्वों की अनपेक्षित मांगों एवं टैरर टैैक्स देने की मांग को पूरा नहीं किया।
इसी का परिणाम रहा कि उपरोक्त लोगों ने उसके भाई की निर्ममता पूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी। छोटू ने बताया कि उसके भाई ने समय-समय पर जौरा थाना प्रभारी सहित एसडीओपी केडी सोनकिया से पप्पू लोहिया एवं बंटी गुंसाईं की कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की। उसके भाई ने बदमाशों से मिल रहीं धमकियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की लेकिन उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
धमकी के बाद मेरिज हॉल पर किया पथराव
शुक्रवार की रात हाउसिंग बोर्ड तिराहे स्थित मृतक गिर्राज अग्रवाल पेट्रोल पम्प मालिक के भाई छोटू अग्रवाल, रोशन अग्रवाल को अज्ञात युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात युवकों ने मृतक गिर्राज अग्रवाल के निवास पर रात्रि में पहुंचकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद रोशन अग्रवाल के मोबाइल पर अज्ञात नंबर 8269982649 से मिस कॉल भी किया गया है। अनुमान है कि यह नम्बर उन्हीं अपराधियों का है जिन्होंने अग्रवाल परिवार को धमकी दे रहे हैं।
इतना ही नहीं मृतक गिर्राज अग्रवाल के जगदम्बा मैरिज गार्डन पर अज्ञात युवकों ने रात्रि में पत्थर भी फैंके। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को रात्रि में ही दे दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की एवं परिजनों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इसके बाद से ही पुलिस उन अपराधियों की तलाश में जुट गई है। डरा सहमा परिवार अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार कर रहा है। मृतक गिर्राज अग्रवाल के परिजनों ने जगदम्बिका मैरिज गार्डन पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर पत्रकारों को यह जानकारी दी।
पम्प पर लगा सुरक्षा गार्ड भी वापस
छोटू अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि हत्या की घटना के बाद पम्प पर पुलिस द्वारा लगाया गया सुरक्षा गार्ड भी गत दिवस वहां से बापस कर लिया गया। इस संबंध में जब उन्होंने सबलगढ़ एसडीओपी डीएस कुशवाह से बात की तब उन्होंने दोबारा पुलिस गार्ड वहां पहुंचाने के निर्देश दिये।
नहीं दिया शस्त्र लायसेंस
छोटू अग्रवाल ने बताया कि उसके भाई को कई बार जान से मारने की धमकियां मिलने के बावजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके अनुरोध के बाद भी शस्त्र लायसेंस तक नहीं दिया।
पप्पू लोहिया एवं बंटी गुंसाईं के खिलाफ हो कार्यवाही
छोटू ने बताया कि उसके भाई गिर्राज अग्रवाल की हत्या में प्रमुख भूमिका पप्पू लोहिया एवं बंटी गुंसाई की है,पप्पू लोहिया ने हत्या की घटना के महज तीन दिन पूर्व उसके भाई गिर्राज से पंचायत चुनाव लडऩे के लिये पांच लाख रूपये देने की मांग की थी,जिसे देने से इंकार करने पर ही इनके इसारे पर ही उसके भाई की हत्या की गई है। छोटू ने बताया कि जब तक पप्पू लोहिया एवं बंटी गुंसाईं के खिलाफ पुलिस पुख्ता कार्यवाही नहीं करती तब तक वे ना तो अपना कारोबार कर सकेंगे और नांही उसके परिजन सुरक्षित रह सकेंगे। छोटू ने कहा कि वे अपने भाई के असल हत्यारों के खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं होगी चैन से नहीं बैठेंगे।
रूस्तम सिंह ने पीडि़त परिवार को दी सांत्वना
मुरैना विधायक एवं पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह भी आज गिर्राज अग्रवाल के परिजनों को सांत्वनां देने के लिये जगदम्बा मेरिज हॉल पहुंचे। रूस्तम सिंह ने घटना पर दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि वे हत्या काण्ड में शामिल आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कराने के लिये पुलिस अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
राजनैतिक संरक्षण नहीं तो क्यों नहीं हुई कार्यवाही: गोविन्द सिंह
गिर्राज अग्रवाल की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिये आज दोपहर लहार विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता डा. गोविंद सिंह भी मिलने पहुंचे। गोविन्द सिंह ने मृतक के भाई छोटू अग्रवाल से घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेकर गिर्राज की मौत पर दुख प्रकट करते हुए मुरैना पुलिस की लापरवाही की आलोचना करते हुए कहा कि इस प्रकार कोई व्यापारी अपना ब्यापार भी नहीं कर सकेगा।
सिंह ने गिर्राज के परिजनों से इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। यहां मौजूद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस ने डा.गोविन्द सिंह ने कहा कि अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण नहीं है तो फिर पुलिस ने समय रहते पीडि़त की रिपोर्ट पर समुचित कार्यवाही क्यों नहीं की।