कुछ इनका भी इलाज कीजिये, मोदी जी !

राकेश दुबे@प्रतिदिन। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हिना भट्ट ने चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मार दिया| वे जम्मू कश्मीर के अमीर कदल चुनाव क्षेत्र से मैदान में हैं| भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेताओं, कुछ मंत्रियों और सांसदों के अलावा पार्टी के कुछ सहयोगी संगठनों के रवैये से देश सकते में है। ये लोग एक के बाद एक जिस तरह के भड़काऊ बयान दे रहे हैं या जैसी गतिविधियां कर रहे हैं, उससे कभी कुछ ऐसा घट सकता है जिसकी किसी को कल्पना नहीं है|

लोकसभा चुनाव परिणाम आते ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर विचार किया जा सकता है। इस पर विरोध होने पर चुप्पी साध ली गई। फिर यूपी में लव जिहाद का शिगूफा छेड़ दिया गया और मामला झूठा साबित हो जाने पर हो-हल्ला मचने के बाद कदम पीछे खींच लिए गए। इधर पता चला है कि तथाकथित लव जिहाद के जवाब में 'बहू लाओ, बेटी बचाओ' का मंत्र दिया गया है, मतलब यह कि हिंदू लड़कों को मुसलमान लड़कियों से विवाह करने को प्रेरित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिल्ली में राजनीतिक प्रचार करते हुए सांप्रदायिक और बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की।

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अभी नाथूराम गोडसे का विषय उठाकर तूफान खड़ा कर दिया। फिर योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यह कहकर राज्य को गर्माने की कोशिश की कि ताजमहल एक मंदिर पर बना है। और तो और यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने संवैधानिक पद पर रहते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनाने के आशय वाला बयान दे डाला, जो अदालत में है|

ये मुद्दे इस तरह उठाए जा रहे हैं जैसे यही केंद्र सरकार का मुख्य अजेंडा हो, चुनाव का जनादेश इन्हीं सब के लिए हो। जनता के सामने भ्रम पैदा हो गया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिंदुत्व नहीं, विकास के नाम पर वोट मांगे थे। मोदी जी आपने दस प्रमुख चुनावी वादे किए थे जिनमें महंगाई दूर करना, करप्शन मिटाना, कालाधन वापस लाना, रोजगार पैदा करना शामिल है। लेकिन आपके साथी यह क्या कर रहे हैं ?

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!