बहू ने 3 सासों के खिलाफ कराई FIR, 2 गिरफ्तार, 75 साल की बूढ़ी सास फरार

बालाघाट। बालाघाट थाना अंतर्गत देवटोला में एक नवविवाहिता महिला ने अपनी सास, मौसी सास, आजी सास तीनों के विरूद्ध शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर उसे मिटटी तेल से जलाकर मारने की कोषिष करने का आरोप लगाया है।

दुर्गा बाई पति दीपक लिल्हारे उम्र 25 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने इस महिला की सास इंदिरा बाई पति तेजलाल लिल्हारे उम्र 50 वर्ष, मौसी सास लक्ष्मी बाई पति तिलक नगपुरे उम्र 60 वर्ष को गिरफतार कर लिया है जबकि आजी सास सुलकन बाई पति जयपाल लिल्हारे 75 वर्ष फरार हो गई। गिरफ्तार दोनो महिलाओं को न्यायिक रिमान्ड पर जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी के कुछ दिनों के बाद जब दीपक मजदुरी करने चला जाता था तब दुर्गाबाई को उसकी सास इंदिरा बाई, मौसी सास लक्ष्मीबाई, एवं आजी सास सुलकनबाई बोलते की तु पागल है काली कलूटी है तेरे पैर में बीमारी है और दहेज में कुछ नही लाई। बोलकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते थे। 12 दसंबर को शाम 6 बजे जब दुर्गाबाई घर के चुल्हे के पास बैठी थी तब तीनों सासों ने दुर्गाबाई को जलाकर मारने उस पर मिटटी तेल डालने लगी तब दुर्गाबाई वहां से भागकर बाहर रोड पर आ गई जहां उसका जीजा किशोर दमाहे खडा था जिसे दुर्गा ने अपनी आपबीती सुनाई तथा रिपोर्ट करने अपने जीजा के साथ कोतवाली पहुंची।

तीनों सास इंदिरा बाई, मौसी सास लक्ष्मीबाई, एवं आजी सास सुलकनबाई के विरूद्ध धारा 498ए, 307,34 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!