
सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने एवं शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की दिशा में यह एक बेहतरीन कदम माना जा रहा है। पता चला है कि यह व्यवस्था नए साल से शुरू होगी। हालांकि अभी इस संदर्भ में कोई विभागीय आदेश जारी नहीं हुए हैं परंतु शीघ्र ही आदेश जारी होने की संभावना है। फिलहाल यह भी तय नहीं हो पाया है कि सप्ताह में 2 दिन निर्धारित होंगे या 1 दिन परंतु यह सुनिश्चित हो गया है कि पढ़ाया जरूर जाएगा।
यहां जिक्र करना होगा कि छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसी ही व्यवस्था पहले से लागू है। यहां मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत आईएएस अधिकारी स्कूल में कम से कम एक पीरियड जरूर पढ़ा रहे हैं। इससे जहां एक ओर बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन मिल रहा है वहीं शिक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियां भी उजागर हो रहीं हैं।