नईदिल्ली। रेलवे में भर्तियों को लेकर होने वाली परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने रेलवे भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया कि परीक्षाओं की सारी प्रक्रिया न सिर्फ ऑनलाइन की जाए बल्कि अन्य भर्तियों की तरह परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जाए।
रेलवे में भर्तियों के लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं, लेकिन ये परीक्षाएं आम पेपरों की तरह होती हैं, जिसमें धांधली की गुंजाइश काफी रहती है। पेपर लीक होने की समस्या से रेलवे लंबे समय से जूझ रहा है, जिसके चलते भर्ती बोर्ड की न सिर्फ प्रक्रिया बाधित होती है बल्कि काफी पैसा भी बर्बाद होता है।
रेलवे परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने और पेपर लीक होने की समस्या से निपटने के लिए ही रेल मंत्री ने भर्ती बोर्ड को ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।
रेल मंत्री का तर्क है कि ऑनलाइन प्रक्रिया होने से भर्ती बोर्ड का पैसा भी कम खर्च होगा। साथ ही पेपर एक सेंटर से दूसरे सेंटर ले जाने में होने वाली लीकेज का डर भी खत्म होगा। रेल मंत्री का मानना है कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने से परीक्षाओं की विश्वसनीयता वापस बहाल हो सकेगी।