भोपाल। शाहपुरा इलाके में एक मकान में क्राइम ब्रांच और शाहपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। जहां से आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
आरोपियों के पास से 15 लाख की लिखी पर्चियां और 28 हजार की नकदी जब्त की गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि, सभी आरोपियों को मुचालके पर रिहा भी कर दिया गया। इस सट्टे बाजी में पुलिस को पहली बार सटोरिए वाट्स एप पर सट्टा लगाते मिले हैं।
एडीशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शाहपुरा के महाकाली सोसायटी के मकान न. 90 में आईपीएल पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस के लोकल पुलिस के सहयोग के बाद तीन आरोपी लालघाटी निवासी 37 वर्षीय नीरज जैन पिता सुरेश जैन , बाल विहार निवासी 30 वर्षीय शैलेश गुप्ता पिता जगमोहन गुप्ता, महाकाली परिसर निवासी कपिल वारयने को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 2 टीवी और 14 मोबाइल मिले हैं। तीनों आरोपी वाट्स एप पर सट्टा की बुकिंग कर रहे थे। इस तकनीक के सामने आने के बाद पुलिस की मुश्किल बढ़ सकती है। आरोपियों ने बुकिंग करने के बाद वाट्स एप पर एक गु्रप बनाया था। इस पर सभी आरोपियों द्वारा सट्टा लगाया जा रहा था।
कोई साक्ष्य नहीं
सायबर एक्सपर्ट धीरज वर्मा का कहना है कि वाट्स एप पर सटोरियों के दाव लगाए जा रहे हैं, इस बात की पुष्ठि हो चुकी है। महानगरों में इसी पर पूरा खेल किया जा रहा है। इसमें साक्ष्य नहीं होता है। वाट्स अप की खामी है कि एक गु्रप बनाने के बाद जो युवक सट्टा खिला रहा है, उसने एक गु्रप बनाया है और सट्टा खेलने वाले अलग-अलग स्थानों पर बैठै हैं।