भोपाल। बेगम आयशा सुल्तान (शर्मिला टैगोर) के शुक्रवार को दिल्ली से भोपाल पहुंचने से पहले ही नवाब फेमिली के भरोसेमंदो में शुमार माने जाने वाले दो- तीन लोगों ने शहर छोड़ दिया है।
इसकी वजह है कि, बेगम के आने के बाद गायब हुए एंटीक सामान के बारे में पूछताछ होना तय है, ऐसे में फ्लैग स्टाफ हाउस की जिम्मेदारी संभालने वालों का घेरे में आने के आसार हैं। बेगम आयशा सुल्तान दिल्ली से और मरहूम नवाब मंसूर अली पटौदी की बहन सबिहा सुल्तान हैदराबाद से शुक्रवार को आने की खबर है।
नवाब की एक बहन सालिहा सुल्तान पहले से ही भोपाल में हैं। ऐसे में पुश्तैनी सामान के बंटवारे को फाइनल किया जा सकता है। दूसरी ओर, नवाब फेमिली के खासमखास माने जाने वाले दो तीन लोग गुरुवार को ही भोपाल के साथ ही मध्यप्रदेश की सीमाओं तक से बाहर चले गए हैं। सूत्रों का दावा है कि, इनकी वापसी अब एक पखवाड़े बाद ही होगी।
एंटीक सामान गायब
फ्लैग स्टाफ हाउस में रखा करोडों का कीमती सामान गायब है। इनमें से एक तो आदमकद आईना ही है, जिसका फ्रेम चांदी और चंदन की लकड़ी से बना है। साथ ही विलुप्त हो चुके जानवरों की ट्राफियां और अन्य सामान है। ऐसे में बंटवारे से पहले लिस्ट बनेगी तो सामान गायब होने का सच सामने आएगा ही। इसी से बचने के लिए दो-तीन लोगों ने मध्यप्रदेश छोड़कर समुद्र तटीय इलाकों का रुख कर लिया है।