प्राईवेट स्कूलों की फीस तो कतई नहीं बढ़ने दूंगा: कलेक्टर

shailendra gupta
ग्वालियर। प्रायवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाये जाने पर जिलाधीश ग्वालियर ने सख्ती करते हुये, फीस न बढ़ाने के निर्देश दिये हैं तथा सीबीएससी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस वृद्धि पर रोक लगा दी है तथा पिछले तीन साल का रिकाॅर्ड स्कूलों का फीस का चैक करने के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं,
कुछ स्कूलों की फीस वृद्धि पर रोक लगाई है, वहीं कुछ स्कूल छूटे हुये भी हैं, दुकानों की सूची में भी अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है तथा बस का किराया बढ़ाकर अभिभावकों पर आर्थिक बजन डाला जा रहा है। देहली पब्लिक स्कूल, अमर आवासीय स्कूल, ऋषि गालव, आईटीएस, एवनेजर पब्लिक स्कूल, नेशनल चिल्ड्रन, प्रगति विद्या पीठ, ग्रीनबुड, विद्या भवन आदि स्कूलों की फीस वृद्धि रोकी गई है, अन्य की जांच कराई जा रही है। जिलाधीश का कहना है कि जांच के बाद ही फीस के बारे में कोई निर्णय होगा।

अतिक्रमण अभियान में 17 मकान तोड़े: कौन सुनेगा पीड़ा ?

ग्वालियर। मोतीझील रक्कस टैंक की तलहटी से नगर निगम प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से लोगों के भारी विरोध के बीच सभी कथित अतिक्रमण हटा दिये। मदाखलतकर्मी प्रवीण भार्गव से एक महिला की हाथापाई भी हो गई, बहोड़ापुर पुलिस थाना ने उपायुक्त जागेश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त एम.एल. दौलतानी, मदाखलत अधिकारी उत्तम कुमार जखैनिया के नेतृत्व में अभियान का विरोध कर रहे, लोगों को लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया। इस अवसर पर एचआईबी पाॅजिटिव महिला आशा पत्नी रमेश शाक्य 42 ने आरोप लगाया कि निगम के अमले ने बीमारी की हालत नहीं देखी, धक्का देकर घर से निकाला और मकान गिरा दिया। पत्थरों में इलाज के पर्चे भी दब गये, 8 साल पहले हुये एक्सीडेंट के बाद इलाज के बाद पता लगा कि उसे एड्स है। अम्बेडकर अस्पताल दिल्ली रोहिणी में हर माह करीब 2 हजार रूपये खर्च कर इलाज के लिये आते जाते हैं, पति रमेश और बेटा सूरज जो कमाते हैं, उसका आधा पैसा इलाज में खर्च हो जाता है। किराये के मकान के लिये पैसा नहीं हैं, अब कहां जायें, कहां रहें, कौन हमारी पीड़ा सुनेगा, यह सब बातें कार्यवाही का विरोध करते हुये, उक्त महिला ने अधिकारियों से कहा। लेकिन किसी ने नहीं सुना महिला का कहना है कि कैसे जीयेंगे। चुनाव होते ही अतिक्रमण अभियान की शासन को याद आ गई और भी कई लोगों ने विरोध किया, परंतु अधिकारियों ने नहीं सुनी।

नाव हादसा: मरने वालों को एक-एक लाख रूपये मिलेगी सहायता

ग्वालियर। दतिया के इन्दरगढ़, लांच के समीप सिंध नदी के खैरौना घाट पर नाव डूबने की घटना में मारे गये, लोगों को शासन की सहायता राशि के लिये, बैंक में खाता खुलवाकर एक-एक लाख रूपये राजस्व अमले द्वारा दिया जायेगा। चूंकि राशि के चैक अकाउंटपेयी मिलते हैं, इसलिये बैंक में खाता खुलवाने के लिये अधिकारियों ने प्रयास शुरू कर दिये हैं। राज्य शासन द्वारा हादसे के बाद मृतक के परिजनों को मात्र एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि मंजूर की है।

अरबों की सरकारी जमींन गायब

ग्वालियर। शहर में व तहसीलों में अरबों रूपयों की कीमती सरकारी सीलिंग की जमींन खो गई है, जिसको कुछ जमींन माफियाओं ने अधिकारियों से मिल जुलकर अपने नाम कराकर बेच दिया है। सूत्रों के अनुसार सरकारी जमींन को तत्कालीन अधिकारियों से सांठगांठ कर सिरोल में 93.40 एकड़, शंकरपुर में 365 एकड़ तथा महलगांव में 236 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर प्लाॅटिंग हो चुकी है। वर्ष 2000 में जब सीलिंग एक्ट समाप्त हो गया तो पुराने भू मालिकों ने यह कहते कोर्ट में दस्तक दी कि उनकी जमींन प्रशासन ने गलत तरीके से ली है। भू माफियाओं ने सरकारी अफसरों को दाब पेश में उलझाकर सीलिंग की जमींन पर दखल कायम कर लिया है। कुछ गिने चुने भूमाफियाओं के नाम ही सरकारी जमींनें कैसे चढ़ जाती हैं, किस कोटे में चढ़ जाती हैं, और फिर कुछ साल बाद उसे निजी जमींन बताकर करोड़ों में बेच दी जाती है यह जांच और कार्यवाही का विषय है। तहसील क्षेत्रों में भी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ गिने चुने भूमाफिया एवं कुछ अधिकारी मिल जुलकर सरकारी जमींनों को व्यक्तिगत नामों से चढ़ाने का खेलकर शासन को चूना लगा रहे हैं। शहर में सीलिंग की जमींन करीब 5 हजार हेक्टेयर है, ओहदपुर, अकबरपुर, गंगा मालनपुर, दीनारपुर, जड़ेरूआ कला तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एवं तहसीलों में सरकारी जमींनों पर कब्जा कर भवन बनाये जा रहे हैं। तत्कालीन अधिकारी पद का दुरूपयोग कर भूमाफियाओं के नाम जमींन चढ़ा जाते हैं, जिससे इस तरह की सरकारी जमीनों पर कब्जा हो जाता है।

हाईटेंशन का तार टूटा, मजदूर की मौत

ग्वालियर। भितरवार कस्बे में नये बस स्टेंड हरसी मार्ग पर डिपो के समीप बन रहे मकान का प्लास्टर कर रहे कारीगर धर्मेन्द्र पुत्र बालूराम रजक 40 निवासी वार्ड नं. 14 भितरवार की हाईटेंशन तार से कन्नी औजार छू जाने से चिपक कर मौत हो गई, डबरा निवासी राजीव जैन के मकान में उक्त कारीगर प्लास्टर कर रहा था। तभी हाईटेंशन तार ने उसे औजार सहित खींच लिया, जिससे वह आग लगने से गंभीर रूप से जल गया और नीचे आ गिरा। साथ हाईटेंशन का तार भी टूटकर गिर पड़ा, जिससे करीब आधा घंटे तक आसपास सड़कों पर करंट दौड़ा 108 एम्बुलेंस को सूचना देने पर, देर से आने पर लोग भड़क गये बाद में पुलिस ने धर्मेन्द्र को अस्पताल भिजवाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने जाम भी लगाया, जिस पर पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवा दिया। एसडीएम भितरवार ने तत्काल 5 हजार की सहायता राशि की घोषणा की। धर्मेन्द्र के 4 बच्चे हैं, उसके घर में कमाने वाला वह अकेला है अब घरवाले रोजी-रोटी के लिये परेशान हैं।

कुल सचिव डाॅ0 मिश्रा का कार्यकाल एक साल बढ़ा

ग्वालियर। जीवाजी युनिवर्सिटी के कुल सचिव डाॅ0 आनन्द मिश्रा की प्रतिनियुक्ति कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अनुशंसा पर म.प्र. शासन ने एक वर्ष बढ़ा दी है। यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के डिप्टी सेकेटरी आर.के. विजय ने फैक्स के माध्यम से दी। उनके मुताबिक डाॅ0 मिश्रा का कार्यकाल कुलपति के पत्र क्रमांक 07.01.14 के आधार पर 23.04.14 से एक वर्ष के लिये बढ़ाया जाता है। कार्यकाल बढ़ाने के आदेश की पुष्टि विवि के पीआरओ डाॅ0 शांतिदेव सिसौदिया ने की। कार्यकाल में बढ़ोतरी होने की खबर से विरोधी खेमे के लोगों के चेहरों से रंगत उड़ गई, वहीं उनके चहेते खुशियां मनाते दिखे।

केरोसिन डीलर व वाहन मालिक पर 1.63 लाख का जुर्माना

ग्वालियर। कलेक्टर न्यायालय ने सुभाष चन्द्र और अनिल कुमार गर्ग मैसर्स बारी आॅटो सप्लाई थोक केरोसिन डीलर और वाहन मालिक प्रदीप शर्मा के खिलाफ पारित आदेश में 1.63 लाख का जुर्माना आरोपित किया है। रायरू स्थित डिपो से 12 हजार लीटर भरा नीला केरोसिन पुरानी छावनी के निकट बिना वैध कागजातों के पकड़ा गया था। मुरैना के स्थान पर केरोसिन ग्वालियर ले जा रहा था।

सड़क निर्माण में देरी पर ईई को फटकार

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण में देरी पर फटकार लगाते हुये, नाराजगी जाहिर की व विभाग के कार्यपालन यंत्री ओमहरी शर्मा को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर पी नरहरि निगम आयुक्त विनोद शर्मा के साथ प्रमुख निर्माणाधीन सड़कों के निरीक्षण पर निकले थे, काम में लापरवाही देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। जनभागीदारी से नांका चन्द्रवदनी से कलेक्ट्रेट के पीछे से अलापुर तक फोरलेन सड़क निर्माण पिछले वर्ष से शुरू होने के बाद कुछ बिल्डरों ने काम रूकवा दिया था। इसकी शिकायत ईई ओमहरी शर्मा ने कलेक्टर से की कि बिल्डर रोहित बाधवा, सालासार हाईट्स व भदौरिया लारा उन्हें काम नहीं करने दे रहे, इस पर कलेक्टर ने ईई को फटकारते हुये, बिल्डरों को भी चेतावनी दी और एसडीएम अजयदेव शर्मा को मौके पर पुलिस बल के साथ काम कराने को कहा तथा रूकावट डालने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिये। डोंगरपुर गुलमोहर सिटी, मुरार हुरावली, तिराहे से वाइपास तथा अन्य सड़कों का भी निरीक्षण किया। वाइपास पर सूखे पौधे मिलने पर एनएचएआई के संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा हाइवे के किनारे शासकीय भूमि को शासकीय आवासीय योजनाओं के लिये अधिग्रहित करने के निर्देश भी दिये।

हैप्पी नर्सिंग होम सील

ग्वालियर। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोला का मंदिर क्षेत्र में भगतसिंह नगर में हैप्पी नर्सिंग होम के नाम से एक महिला को गर्भपात कराते हुये पकड़ा व दो अन्य महिलाओं को मुरार स्थित प्रसूतिग्रह भेजा। यह नर्सिंग होम बानमोर, मुरैना में नर्सिंग होम चलाने वाले डाॅ0 दिलीप मिश्रा का बताया जाता है, एक कमरे में दो पलंग का नर्सिंग होम बिना पंजीयन के चल रहा था। डाॅ0 मिश्रा स्वयं को रेडक्राॅस सोसायटी बानमोर का सचिव व रोटरी क्लब बानमोर का संस्थापक अध्यक्ष बताता है। मरीजों के परिजनों को एमटीपी के दौरान मेडीकल वेस्ट फेंकने के लिये दे दिया जाता था। उक्त नर्सिंग होम में कुछ सरकारी दवाएं भी मिली हैं, पलगों पर मेहगांव व कैलारस की दो महिलाएं अचेत अवस्था में मिली, जिन्हें होस में लाकर मुरार अस्पताल भेजा गया।

दो साल से कहां हो रहा था मेंटेनेंस

ग्वालियर। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जाते हैं, परंतु सिटी सेंटर एवं अन्य क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां तक मेंटेनेंस के नाम पर नहीं छांटी गई हैं, 33 केबी लाइन पूरी तरह से पेड़ों के बीच से निकल रही है। बारिस के मौसम में इससे दिक्कत आती है, पिछले दो साल से यहां कागजों में हीं मेंटेनेंस हुआ है। पूछने पर जीएम बिजली कंपनी पीके तिवारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली जायेगी।

सदस्य संख्या पर ब्रेक लगाने शुल्क 10 लाख का प्रस्ताव

ग्वालियर। नगर के रईसों के आमोद-प्रमोद का प्रमुख केन्द्र जीवाजी क्लब के सदस्यों में हो रहे इजाफे के चलते सदस्य संख्या पर बे्रक लगाने के लिये सदस्यता शुल्क 5 लाख से 10 लाख करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ताकि सदस्य कम बनें, अध्यक्ष जीवाजी क्लब राजू कुकरेजा ने यह बताते हुये कहा कि सदस्य संख्या रोकने का यही उपाय नजर आता है। पिछले 5 साल में क्लब से करीब 700 नये सदस्य जुड़े हैं अब क्लब के सदस्यों की संख्या 2 हजार से ऊपर हो गई है, उक्त क्लब में कई बार अव्यवस्थाओं के चलते झगड़े भी हो चुके हैं।

रिटायर्ड पटवारी के यहां से निकले पांच लाख के जेवर और मूर्तियां

ग्वालियर। दतिया नगर का राजस्व नक्शा गायब करने के कथित आरोपी पटवारी राकेश गुप्ता के गस्त का ताजिया स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के लाॅकर से लोकायुक्त ने 15 तोला सोने के जेवरात व चांदी की मूर्तियां कुल 5 लाख रूपये का सामान मिला है। दतिया में 8 बीघा जमींन परिजनों के नाम से लेने का पता लगा है। एक साल पहले बीआरएस रह चुके दतिया के पटवारी की शिकायतें मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने कुछ पुराने कागजात जप्त किये हैं, उसके अलावा चार पहिया वाहन, फाम्र्स हाउस, नगदी आदि करोड़ों का माल जप्त किया है।

परिश्रम से दूर भागती हैं बीमारियां: मुनिश्री

ग्वालियर। राष्ट्रसंत मुनि श्री पुलक सागर महाराज ने जौरासी स्थित बालाजी काॅलेज में श्रद्धालुओं को जीवन जीने के टिप्स देते हुये कहा कि आधुनिक संसाधनों से शरीर निष्क्रिय होता जा रहा है, इंसान घर के सारे काम मशीनों से करने लगा है, जिससे शरीर में अनेक बीमारियां पनप रही हैं, जो लोग शरीरिक श्रम करते हैं, बीमारियां उनसे दूर भागती हैं, परिश्रम नहीं करने वालों को जल्दी बुढ़ापे का अहसास होने लगता है। मुनि श्री ने कहा कि लोग आज मंदिर भी पैदल नहीं जाते।

पत्रकार संगोष्ठी में हुआ पत्रकारों का सम्मान।

ग्वालियर। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में प्रदीप तोमर, रमन पोपली, जोगेन्द्र सैन, कमर अहमद खांन, राजीव सिकरवार, रमन शर्मा, हरेकृष्ण दुवेलिया, गोविन्द सारस्वत, छोटू जायसवाल, दिनेश राव, दीपक तोमर, तेजपाल सिंह, नवीन नायक, मचल सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र कुशवाह, अतुल सक्सेना, बबलू भौंसले, कोकसिंह सहित अन्य पत्रकारों का सम्मान किया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने बताया कि 1 मई को पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ पत्रकारों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। पत्रकार रविन्द्र झारखरिया, परेश मिश्रा, सुरेश शर्मा, संदीप शर्मा, लोकेन्द्र पाराशर, डाॅ0 केशव पांडे, बालेन्दु मिश्रा, डाॅ0 तानसेन तिवारी, राकेश अचल, डाॅ0 सत्यपाल शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!