भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खंडवा से लोकसभा प्रत्याशी अरुण यादव एवं मध्यप्रदेश के सबसे बड़े न्यूज चैनल सहारा समय के बीच तकरार तेज हो गई है। अरुण यादव के एक समर्थक ने सहारा समय के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सनद रहे कि बीते रोज सहारा समय पर लगातार यह खबर चलाई जा रही थी कि अरुण यादव ने भीकनगांव थाने में जाकर झगड़ा किया और पुलिसवालों के साथ अभद्रता की। अरुण यादव के समर्थकों का कहना है कि यह सरासर झूठी खबर है। उन्होंने दावा किया है कि अरुण यादव घटना दिनांक 22 अप्रैल 2014 को भीकनगांव में मौजूद ही नहीं थे।
यादव समर्थकों ने पुलिस को दिए एक आवेदन में लिखा है कि इससे कांग्रेस की छवि खराब हुई है एवं सहारा समय के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।