भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में हम पूरी 29 सीटें जीत रहे हैं, इसमें कोई सवाल ही नहीं है। वोटिंग के बाद आत्मविश्वास से लवरेज सीएम ने मीडिया से कहा कि मोदी और भाजपा एक दूसरे के पूरक हैं। इन्हें अलग नहीं किया जा सकता।
विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत अपने गृहग्राम जैत के एक मतदान केन्द्र पर अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मतदान करने के बाद चौहान ने वहां उपस्थित संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘भाजपा और नरेन्द्र मोदी एक दूसरे के पूरक हैं और उन्हें अलग करके नहीं देखा जा सकता है।’
पार्टी में वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नेताओं के सम्मान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मोदी के साथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है। इसलिए वह भाजपा को वोट देगी और केन्द्र में भाजपा नीत राजग की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस लोकसभा चुनाव में ‘मिशन 29’ को पार्टी पूरा करेगी, इसमें कोई सवाल नहीं है। (एजेंसी)