नरसिंहपुर।अपने नियमितिकरण की माँग को लेकर पिछले पैंतीस दिन से स्थानीय जनपद मैदान में उपवासरत् अतिथि शिक्षक सरकार के अनदेखेपन से रुष्ट हैं। अब उनकी आशा और आस्था माँ भगवती के प्रति उन्मुख हो गयी है।
अब वह माँ भगवती से प्रार्थना करते हुये नज़र आ रहे हैं। उनकी कामना है कि उन्हें संविदा शिक्षक बनाएँ। कुछ इसी तरह के भाव लेकर वह आज स्थानीय सदर मढ़िया स्थित माँ भगवती के दरबार पहुँचे और वहाँ देववाणी में लिखा ज्ञापन पुजारी जी को सौंपा और चाहत प्रकट की कि माँ उनके नियमितिकरण की राह में आ रहे व्यवधान को दूर करें और सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे कि सरकार उनकी पीड़ा को समझते हुये उनकी योग्यता का आदर कर सके।
