भोपाल। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया है कि विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी सुषमा स्वराज भाजपा कार्यकर्ताओं को कानून तोड़ने के लिए उकसा रहीं हैं। वो हर हाल में रिकार्ड मतों से जीतना चाहतीं हैं फिर चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि विदिशा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुषमा स्वराज एवं राज्य के मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार ने 23 मार्च को रायसेन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मतदान के दिन संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का अपहरण कर उनसे इस तरह जबरिया मतदान करने के लिए उकसाया है जिससे कि श्रीमती सुषमा स्वराज 4 लाख से अधिक मतों से विजयी हो सकें।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद को विदिशा संसदीय क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी लक्ष्मणसिं और पार्टी प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने आज लिखित शिकायत सौंपी है। दोनों नेताओं ने श्रीमती स्वराज और डाॅ. शेजवार के विरूद्व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस ने शिकायत की पुष्टि के लिए एक सीडी भी चुनाव आयोग को दी है।
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से की गई शिकायत में दोनों भाजपा नेताओं के कथन का विस्तृत उल्लेख भी किया गया है। इन नेताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को रायसेन की बैठक में उकसाते हुए कहा है कि विदिशा संसदीय क्षेत्र से हर हाल में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुषमा स्वराज को 4 लाख से अधिक मतों से विजयी बनवाना है, चाहे उसके लिए कार्यकर्ताओं को कुछ भी करना पड़े।
यहां तक कि उक्त नेताओं ने कहा कि मतदाताओं को कार से, टेªक्टर से, बस से, जीप से, मोटर साईकिल से, जैसे भी बने यहां तक कि गोद में उठाकर लाना पड़े तो भी मतदाताओं को जबर्दस्ती लाकर मतदान कराना है।
