भोपाल। विदिशा संसदीय क्षेत्र के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह कल 4 अप्रैल, शुक्रवार को रायसेन में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर अभा कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजयसिंह भी उपस्थित रहेंगे।
श्री सिंह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 4 अप्रैल, शुक्रवार को तमिलनाडु एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे भोपाल पहुंच रहे हैं। श्री सिंह कार द्वारा सुबह 10 बजे रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे रायसेन पहुंचेंगे और वहां विदिशा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह द्वारा कलेक्टर कार्यालय में पर्चा दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे तत्पश्चात वे अपरान्ह एक बजे रायसेन में आयोजित कांग्रेस की आम सभा को भी संबोधित करेंगे। आमसभा के बाद श्री सिंह 4 बजे कार द्वारा रवाना होकर शाम 5 बजे विदिशा पहुंचेंगे और वहां कांग्रेस की चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। वे विदिशा के अन्य स्थानीय कार्यालय में शामिल होने के पश्चात भोपाल एक्सप्रेस से रात 10.10 बजे विदिशा से दिल्ली के लिए प्रस्थित होंगे।