भोपाल। कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 4 अप्रैल, शुक्रवार को कांगे्रस के चुनाव प्रचार अभियान के तहत पांच आम सभाओं को संबोधित करेंगे।
श्री सिंधिया अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत गुना से हेलीकाप्टर द्वारा शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे सागर संसदीय क्षेत्र के शमशाबाद (जिला विदिशा) पहुंचकर वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। आपकी दूसरी आमसभा दोपहर 12.30 बजे सागर संसदीय क्षेत्र के मकरोनिया (जिला सागर) में, तीसरी आमसभा अपरान्ह 2 बजे जबलपुर संसदीय क्षेत्र के पनागर (जिला जबलपुर) में, चौथी आमसभा अपरान्ह 3.10 बजे जबलपुर संसदीय क्षेत्र के कमानिया गेट (जबलपुर) में तथा पांचवीं आमसभा भिण्ड संसदीय क्षेत्र के मेहगांव (जिला भिण्ड) में शाम 7 बजे होगी।
मेहगांव की आमसभा के बाद श्री सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो भी करेंगे। वे रोड शो के बाद रात 8 बजे सड़क मार्ग से मेहगांव से प्रस्थान कर रात 9 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।