भोपाल. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने में ऑन ड्यूटी महिला एसआई से हाल ही में हुई मारपीट का मामला बुधवार को राज्य महिला आयोग में पहुंच गया है।
एसआई का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने वाला एएसआई उसे धमकी दे रहा है कि 'अभी तो केवल पीटा है, अब नौकरी करना मुश्किल कर दूंगा'। आयोग ने शिकायत मिलने पर आरपीएफ कमांडेंट से रिपोर्ट मांगी है।
आरपीएफ महिला एसआई श्वेता सूर्यवंशी ने आयोग को बताया कि 22 मार्च को एक मामले में आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। 23 मार्च को थाना प्रभारी के न होने की वजह से वह प्रभार में थी। उसने प्रभारी की हैसियत से एएसआई अवेंद्र प्रताप से संतोष के संबंध में कुछ जानकारी मांगी तो उसने अभद्र व्यवहार किया। अवेंद्र ने उसे बाएं गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसकी शिकायत उसने वरिष्ठ अधिकारियों को की। लेकिन अफसरों ने कार्रवाई करने के बदले उसे रिजर्व लाइन में अटैच कर दिया। वहीं, अवेंद्र ने कहा कि महिला के आरोप निराधार है।
शिकायत के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं
श्वेता ने शिकायत में कहा है कि अवेंद्र से धमकियां मिलने पर उसने महिला थाने में शिकायत की, लेकिन वहां एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उसे आयोग में आना पड़ा। इधर, आरपीएफ के थाना प्रभारी आरके उपाध्याय का कहना है कि मारपीट की विभागीय जांच चल रही है। वहीं, सीएसपी सलीम खान का कहना है कि फरियादी एडीजी के पास गई थी। उन्होंने मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। जांच के बाद केस दर्ज करेंगे।