भोपाल। अरेरा पहाड़ी स्थित लक्ष्मीनारायण ((बिड़ला)) मंदिर के पट खुलने व बंद होने के समय में मामूली परिवर्तन किया गया है।
व्यवस्थापक एमपी शर्मा के अनुसार गर्मी के मौसम को देखते हुए अब मंदिर के पट सुबह छह की बजाए पांच से दोपहर 11.30 बजे तक खुले रहेंगे। इसी तरह शाम को 3.30 की बजाए शाम चार बजे से खुलेंगे और रात नौ बजे बंद होंगे। नई व्यवस्था हाल ही में लागू हो गई है।